
प्रेम विवाह के बाद पति बना हैवान, मारपीट से महिला लहूलुहान, मामला पहुंचा पुलिस अधीक्षक तक
उरई। कोतवाली क्षेत्र से महिला उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है, जहां प्रेम विवाह के बाद पति द्वारा लगातार मारपीट और प्रताड़ना से परेशान एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता किरन कुमारी ने आरोप लगाया है कि उसका पति शराब के नशे में आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। ताजा घटना में पति ने बेरहमी से पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। महिला का कहना है कि पति की प्रताड़ना अब उसकी जान के लिए खतरा बनती जा रही है।
किरन कुमारी के अनुसार, करीब तीन वर्ष पूर्व उसने प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति का व्यवहार बदल गया। इसके बाद से वह मानसिक और शारीरिक हिंसा का शिकार होती रही। पीड़िता ने बताया कि उसने पहले भी स्थानीय स्तर पर शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से उसका उत्पीड़न जारी रहा।
न्याय न मिलने से मजबूर होकर महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र सौंपते हुए सुरक्षा व कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में अधिकारियों ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।