
जालौन नगर पालिका की घोर लापरवाही, शाहगंज बस्ती बना कूड़ा डंपिंग ग्राउंड
जालौन। नगर पालिका जालौन के आर.आई. अनूप कुमार व सुशील महाते की मनमानी से शाहगंज बस्ती स्थित छात्रसाल फील्ड के पीछे खुलेआम कूड़ा डलवाया जा रहा है। नियमों को ताक पर रखकर बस्ती के बीच कूड़े का अंबार लगाया गया है, जिससे पूरे इलाके में गंदगी, दुर्गंध और संक्रमण फैल रहा है।
सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि इस गंदगी के कारण बस्ती में रहने वाले छोटे बच्चों में बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। मच्छर, मक्खी और जहरीली बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद न तो कूड़ा डंपिंग रोकी गई और न ही सफाई की कोई ठोस व्यवस्था की गई। नगर पालिका के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए जनता के स्वास्थ्य के साथ खुला खिलवाड़ कर रहे हैं।
अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे या महामारी का इंतजार कर रहा है? जनता ने मांग की है कि तुरंत कूड़ा डंपिंग बंद कराई जाए, इलाके की संपूर्ण सफाई कराई जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी जाएगी।