logo

जनता के अपमान पर कांग्रेस का भाजपा पर करारा प्रहार

“ग्रांट मांगने मत आना?” — यह बयान नहीं, भाजपा का अहंकार है
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाजपा नेता द्वारा मंच से दिया गया
“मेरे पास ग्रांट मांगने मत आना?”
का बयान लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है।
इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए
महेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव, केकेसी हरियाणा कांग्रेस कमेटी ने कहा—
“भाजपा नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि वे जनता के नौकर हैं, राजा नहीं।
जनता का पैसा जनता के विकास के लिए होता है, किसी नेता की जागीर नहीं।
अगर ग्रांट मांगना अपराध है तो फिर चुनाव में वोट मांगने का हक़ किसने दिया?”
उन्होंने आगे कहा—
“आज भाजपा सत्ता के नशे में इतनी अंधी हो चुकी है कि गरीब, किसान, मजदूर और गांव की आवाज़ उसे बोझ लगने लगी है।
यह बयान भाजपा की जनविरोधी और तानाशाही मानसिकता को पूरी तरह उजागर करता है।”
महेंद्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि—
“कांग्रेस पार्टी जनता के हक़ के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और भाजपा के इस घमंड को लोकतांत्रिक तरीके से तोड़ने का काम करेगी।”

0
0 views