
हापुड़ नगर में अवैध पशु कटान का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
हापुड़/ उत्तर प्रदेश - जनपद हापुड़ में अवैध पशु कटान पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत हापुड़ नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गद्दापाड़ा पीरबाउद्दीन रोड क्षेत्र से अवैध रूप से पशु कटान करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भैंस प्रजाति का भारी मात्रा में मांस, अवशेष तथा पशु कटान में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लगभग 200 किलोग्राम भैंस प्रजाति का मांस व अवशेष, साथ ही 02 दांव, 02 छुरी एवं एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ है। बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर थाना हापुड़ नगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शोएब उर्फ सुऐब पुत्र काली पहलवान, निवासी फिरोज बिल्डिंग के पीछे, देहली गेट, थाना हापुड़ नगर तथा आमिर पुत्र ताहिर, निवासी मोहल्ला सिकन्दरगेट, थाना हापुड़ नगर, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रंजीत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल लाखन सिंह एवं होमगार्ड मनोज त्यागी शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध पशु कटान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।