logo

मदरसा रफ़ाक़तुल उलूम में मेराज शरीफ़ के मौके पर दीनी माहौल, छात्रों की शानदार उपलब्धि कल बरोज़ 17 जनवरी 2026 को मदरसा रफ़ाक़तुल उलूम, बल्थी रसूलपुर, बो

मदरसा रफ़ाक़तुल उलूम में मेराज शरीफ़ के मौके पर दीनी माहौल, छात्रों की शानदार उपलब्धि
कल बरोज़ 17 जनवरी 2026 को मदरसा रफ़ाक़तुल उलूम, बल्थी रसूलपुर, बोचहां (मुज़फ्फरपुर) में मेराज शरीफ़ के मुबारक अवसर पर छात्रों एवं उस्तादों ने पूरे अकीदत और एहतराम के साथ रोज़ा रखा। इस दौरान मदरसे में बेहद रूहानी और दीनी माहौल देखने को मिला।
रात के समय बच्चों ने शबीना के तौर पर क़ुरआन पाक की तिलावत पेश की। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि मदरसे के होनहार छात्र मोहम्मद तफ़सीर रियाज़ (कटिहार) ने एक ही बैठक में करीब 12 घंटे के भीतर मुकम्मल क़ुरआन पाक सुनाया, जिसे सुनकर मौजूद लोगों ने खुशी और ताज्जुब का इज़हार किया।
इसके साथ ही मदरसे के चार छात्रों ने हिफ़्ज़-ए-क़ुरआन पाक मुकम्मल किया, जो मदरसा प्रबंधन, उस्तादों और अभिभावकों के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर मौजूद उलेमा और अहले-इल्म ने बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए दुआ की।
इन तमाम दीनी कार्यक्रमों से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें मौजूद हैं, जो इस कामयाबी की गवाही देती हैं।
रिपोर्टर: आज़ाद

4
617 views