logo

संपूर्ण समाधान दिवस में 10 शिकायतें दर्ज, मौके पर एक भी निस्तारण नहीं


जालौन। तहसील सभागार में संपूर्ण से तहसील समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में किया गया। समाधान दिवस के दौरान कुल 10 शिकायतें दर्ज की गईं, हालांकि इनमें से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग से संबंधित चार, पुलिस विभाग से दो तथा नगर पालिका, कृषि विभाग, जल निगम और जल संस्थान से संबंधित एक-एक शिकायत शामिल रही। उप जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को सौंप दिया और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।इस मौके पर तहसीलदार, नगर पालिका, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना खंड विकास कार्यालय सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

0
0 views