logo

सहकार संगम

सहकार संगम 2026 में RIC झालाना, जयपुर में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर मिला। यह आयोजन राजस्थान में सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने, नीति-संवाद को आगे बढ़ाने और जमीनी स्तर पर विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक पहल रहा।

कार्यक्रम में नीति-निर्माताओं, प्रशासकों और विभिन्न हितधारकों की उपस्थिति ने सहकारिता के माध्यम से समावेशी और सतत विकास पर उपयोगी विमर्श को संभव बनाया।

एक पत्रकार एवं मीडिया प्रोफेशनल के रूप में ऐसे मंचों से जुड़ना और जनहित से जुड़े प्रयासों को सामने लाना मेरे लिए सदैव प्रेरणादायक रहा है। आने वाले समय में भी ऐसे प्रभावशाली आयोजनों का हिस्सा बनने और उन्हें कवर करने की अपेक्षा है।

#सहकार_संगम_2026 #सहकारिता #राजस्थान #पत्रकारिता #मीडिया #जयपुर #सकारात्मक_संवाद

1
100 views