logo

गंदे पानी की सप्लाई पर पूरी मीटिंग, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने बाकी काम के लिए एक हफ्ता मांगा।

17 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) शहर में लगातार गंदे और सीवर वाले गंदे पानी की सप्लाई के गंभीर मुद्दे पर लोगों की एक्टिविटी और लहरागागा म्युनिसिपल काउंसिल की तरफ से जल संसाधन मंत्री बीरिंदर गोयल को दिए गए अल्टीमेटम के नतीजे में साफ पानी की सप्लाई में करीब 60 परसेंट सुधार हुआ है।

यह बात आज शहर के लोगों की सेहत से जुड़े इस अहम मुद्दे पर ओल्ड एज होम में हुई पूरी मीटिंग में सामने आई। मीटिंग को संबोधित करते हुए स्पीकर्स ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लोगों की एक्टिविटी के पॉजिटिव नतीजे सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकल म्युनिसिपल काउंसिल के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने नेताओं से फोन पर बात की है और बाकी 40 परसेंट काम पूरा करने के लिए एक और हफ्ता मांगा है।

मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि एडमिनिस्ट्रेशन को मांगा गया समय दिया जाए, क्योंकि मंडी साइड पर गंदे पानी की समस्या काफी हद तक हल होती दिख रही है। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि शहर के गांव की तरफ एक अलग जलघर बनाने की ज़रूरत है। इस बारे में सभी पार्षदों से साइन करवाकर एक मेमोरेंडम तैयार किया जाएगा और जल्द ही एडमिनिस्ट्रेशन को सौंपा जाएगा।

मीटिंग को महिंदर सिंह, जगजीत भुटाल, लछमन अलीशेर, विक्की सिंगला, गुरचरण सिंह, गुरनाम सिंह संधू नंबरदार, तरण खरौद, नरिंदर शर्मा, चरणजीत आदि ने संबोधित किया। आखिर में यह भी ऐलान किया गया कि म्युनिसिपल काउंसिल की परफॉर्मेंस का रिव्यू करने के बाद अगले कदम के लिए एक और मीटिंग बुलाई जाएगी।

0
0 views