हापुड़: थाना बाबूगढ़ पुलिस ने नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस टीम ने थाना बाबूगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 374/25, धारा 69/115(2) बीएनएस के अंतर्गत नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी ग्राम शाहपुर जट्ट को जाने वाले तिराहे से की गई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विशाल पुत्र रामकिशन है, जो ग्राम उपैडा, थाना बाबूगढ़, जनपद हापुड़ का निवासी है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई को थाना बाबूगढ़ की पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया, जिसमें अपराध निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार बालियान, उप निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह तथा हेड कांस्टेबल 734 सौनपाल शर्मा शामिल रहे।
हापुड़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या साइबर हेल्प डेस्क को दें, जिससे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।