logo

शर्मसार मानवीयता !

झालावाड़

एक पीड़िता झालावाड़ के थाने में लिखित रिपोर्ट इस आशय से पेश करती है कि एक ज्योतिष /तांत्रिक ने उसमे जीवन दोष का हवाला देकर उसके छोटे भाई की मृत्यु का हवाला दिया । इस दोष को पूरा करने के लिए अपने परिवार में अपनी उम्र से बड़े व्यक्ति से अवैध संबंध बनाने की बात की । तकनीकी अनुसंधान से यह साबित हुआ कि यह उस मासूम का मामा है । ऐसी घटनाएं इंसानियत के घिनौने चेहरे को दिखाती है । ऐसे लोग हैवान बन सबके बीच छुपे है ।

ईश्वर शक्ति दे 🙏

5
308 views