logo

#ब्रेकिंग_न्यूज

बड़ी खबर #आजमगढ़ पुलिस में सर्जिकल स्ट्राइक: 16 थानों के 34 #पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 19 थानों से 94 का #तबादला

आजमगढ़ जिले के #एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने भ्रष्टाचार और कदाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के 16 थानों पर तैनात 34 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इन सभी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जब पूरे प्रकरण की जांच कराई गई तो कई पुलिसकर्मी कदाचार और आर्थिक अनियमितताओं में संलिप्त पाए गए। इसके बाद एसएसपी ने बिना किसी देरी के सभी 34 पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन भेजने का आदेश जारी कर दिया।
लाइन हाजिर किए गए पुलिस कर्मियों में कुछ ऐसे भी शामिल हैं, जो लंबे समय से थानों और पुलिस चौकियों पर जमे हुए थे और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध वसूली व अन्य गतिविधियों में लिप्त बताए जा रहे थे।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक जिन 34 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है, उनमें गंभीरपुर थाने के चार पुलिसकर्मी शामिल हैं। गंभीरपुर थाने पर तैनात इन पुलिस कर्मियों पर पासपोर्ट सत्यापन के साथ-साथ छोटे-छोटे मामलों में आर्थिक अपराध की गंभीर शिकायतें मिल रही थीं।

गंभीरपुर थाना क्षेत्र में पासपोर्ट के नाम पर खेल किए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इस कार्रवाई में गंभीरपुर थाने से योगेंद्र मौर्य (पासपोर्ट सेल), आनंद पांडेय, रत्नेश और सुरेश को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेजा गया है।

इसके अलावा देवगांव कोतवाली में तैनात अनिल यादव, दिग्विजय तिवारी, दिनेश यादव और अजय पाल को भी पुलिस लाइन भेजा गया है। मुबारकपुर थाने में तैनात जयराम तिवारी, इजहार, प्रदीप यादव और मदन पटेल को भी लाइन हाजिर किया गया है।

पवई थाने से सज्जाद और अनुपम यादव को, दीदारगंज थाने से गुलाब यादव, राम सिंह यादव और राजेश यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है।

मेंहनगर थाने से भैय्यालाल यादव और वसीम, बिलरियागंज थाने से विकास यादव को लाइन हाजिर किया गया है। महाराजगंज थाने पर तैनात जितेंद्र पांडेय, मिथिलेश पासवान और श्री नारायण यादव को भी पुलिस लाइन भेजा गया है। अतरौलिया थाने से शिवम सिंह, अहिरौला थाने से आदर्श शाह, तहबरपुर थाने से पंचदेव और प्रवीण सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया है।

इसके साथ ही कप्तानगंज थाने में तैनात रहे अजय कुमार चौधरी और श्रवण शुक्ल, सरायमीर थाने पर तैनात विक्रम यादव और रमेश चंद्र गौड़, रानी की सराय थाने पर तैनात सूरज कुमार पांडेय को भी पुलिस लाइन भेजा गया है। इस प्रकार जिले के 16 थानों से कुल 34 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
इसके अलावा जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर तबादले भी किए गए हैं। कुल 19 थानों से 94 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें सिधारी थाने से 16, बरदह थाने से 2, फूलपुर थाने से 2, जीयनपुर थाने से 4, कोतवाली से 10 और रानी की सराय थाने से 16 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।
इसके साथ ही कंधरापुर थाने से 10, मुबारकपुर थाने से 9, जहानागंज थाने से 2, बिलरियागंज थाने से 4, रौनापार थाने से 5, अतरौलिया थाने से 3 और महाराजगंज थाने से 3 पुलिस कर्मियों को जिले के अन्य स्थानों पर भेजा गया है। वहीं सरायमीर थाने से 2 तथा पवई, तहबरपुर, देवगांव और गंभीरपुर थानों से एक-एक पुलिस कर्मियों का भी स्थानांतरण किया गया है।
वहीं बरदह थाने में पासपोर्ट कार्य देख रहे अजीत कुशवाहा के खिलाफ भी पासपोर्ट के नाम पर आर्थिक अपराध की लगातार शिकायतें मिलने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि अजीत कुशवाहा लंबे समय से थाने पर तैनात हैं और उनके खिलाफ मिल रही शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। जिले में हुई इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने कार्य व्यवहार में पारदर्शिता रखें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इससे पूर्व भी भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज कर एक सब इंस्पेक्टर को जेल भेजा जा चुका है, जबकि बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।

5
244 views