logo

महिला से छेड़छाड़ करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार: पितृ दोष बताकर अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला, पीड़िता बोली- भाई की अकाल मृत्यु होने का डर दिखाता था

झालावाड़ तेह lभवानीमंडी पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ और धमकाने के गंभीर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को तांत्रिक बताकर महिला को डराया और अनुष्ठान के बहाने उस पर गलत काम करने का दबाव बनाया। पुलिस की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में इस मामले को लेकर चर्चा बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने महिला को ‘पितृ दोष’ का भय दिखाया। उसने कहा कि दोष से मुक्ति के लिए विशेष अनुष्ठान करना जरूरी है और इसी बहाने महिला से अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला। आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो परिवार पर अनिष्ट आएगा और महिला के भाई की अकाल मृत्यु हो जाएगी।
अक्टूबर से शुरू हुआ था डराने का सिलसिला

पीड़िता ने 13 जनवरी को भवानीमंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि यह पूरा मामला अक्टूबर माह से शुरू हुआ था। उस समय एक ज्योतिषी ने उसे कुछ पूजा-पाठ कराने की सलाह दी थी। इसके बाद आरोपी ने उससे संपर्क बढ़ाया और धीरे-धीरे डराने व दबाव बनाने लगा।

विशेष अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान पहलाद के रूप में हुई है, जो इंदौर के आदर्श नगर का निवासी बताया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने इस तरह की घटनाएं और किन लोगों के साथ की हैं।
Aima media jhalawar




7
596 views