logo

बखिरा टूरिज्म को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


संत कबीर नगर - बखिरा टूरिज्म को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पूरा विवरण:

जिलाधिकारी महोदय द्वारा बखिरा टूरिज्म के विकास को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बखिरा झील क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित करने, आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा पर्यटकों की सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी महोदय ने पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु स्वच्छता, सुरक्षा, सड़क, प्रकाश व्यवस्था, प्रचार-प्रसार एवं स्थानीय रोजगार से जुड़े बिंदुओं पर विशेष जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर उसे शीघ्र अमल में लाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बखिरा क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता को संरक्षित रखते हुए पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिल सके।

9
2488 views