logo

149 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में चल रहे पहली बार 4 गुना किराया बढ़ा, 4 हजार तक होगा

किराए के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए राहत की खबर है। ये अब बड़े व सुविधाजनक भवनों में संचालित हो सकेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में 1 से 2 हजार और शहरी क्षेत्र में 4 हजार रुपए प्रति माह तक किराया बढ़ा दिया है। जो पिछली दर से करीब चार गुना है।नई गाइडलाइन के अनुसार भवन न्यूनतम 600 वर्ग फीट क्षेत्रफल का होना चाहिए। इसका असेसमेंट होने के बाद किराया राशि मिल सकेगी। जिले में डेढ़ हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र है। इसमें 149 किराए के भवनों में संचालित हैं। अभी शहरी क्षेत्र में 1 हजार व ग्रामीण क्षेत्र में 500 रुपए प्रति माह किराया मिलता है। इससे एक कमरा भी ढंग से नहीं मिल पाता है। वहीं बच्चों को बैठने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है। विभाग ने इस समस्या को महसूस करते हुए किराया बढ़ा दिया। पीडब्ल्यूडी व नगर निकाय से असेसमेंट कराना होगा सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया तो बढ़ाया है, लेकिन इसके लिए पहले पीडब्ल्यूडी या नगर निकाय से भवन का असेसमेंट कराना होगा।
अगर भवन का न्यूनतम एरिया 600 वर्गफीट से कम है तो क्षेत्रफल के अनुसार कम किरया तय किया जाएगा। फिलहाल जिला मुख्यालय पर भी बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र 10x10 वर्गफीट से भी छोटे कमरे में संचालित है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों की यही स्थिति है। ^आंगनबाड़ी केंद्र के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 2 हजार और शहरी क्षेत्र में 4 हजार रुपए प्रति माह किराया निर्धारित किया है। पीडब्ल्यूडी या नगर निकाय से पहले भवन का असेसमेंट कराना होगा। इसके बाद ही किराया तय होगा। सत्येंद्र कुमार, कार्यवाहक उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग
Aima media jhalawar






7
816 views