logo

हिंदू सम्मेलन आज, पीले चावल देकर दे रहे आमंत्रण

झालावाड़| नगर के मंगलपुरा बस्ती में रविवार को आयोजित होने वाले हिन्दू शक्ति संगम कार्यक्रम को लेकर तैयारियां उत्साह के साथ की जा रही हैं। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्र की बस्ती में पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र वितरित कर श्रद्धालुओं को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल ने बताया कि झिरी के महादेव परिसर में पंचमुखी के बालाजी की युवा टीम द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यह शोभायात्रा झिरी महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए मां मंगलेश्वरी परिसर में संपन्न होगी। शोभायात्रा के दौरान संतों के आशीर्वचन होंगे तथा समापन के पश्चात शोभायात्रा में सम्मिलित सभी भक्तजनों को प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
Aima media jhalawar

2
303 views