logo

विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण किया

झालावाड़| शहर के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने बुधवार को औद्योगिक भ्रमण किया। आईटी एवं टूरिज्म एंड ट्रैवल विषय की व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने इस दौरान ग्वाल डेरी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झालावाड़ का दौरा कर औद्योगिक और तकनीकी कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
भ्रमण प्रभारी सोनम सिद्दीकी एवं आकांक्षा सेन ने बताया कि ग्वाल डेरी के भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने दूध संग्रहण से लेकर विभिन्न दुग्ध उत्पादों के निर्माण की पूरी प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा। साथ ही प्लांट में स्थापित आधुनिक मशीनों की कार्यविधि एवं उनके संचालन की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का अवलोकन किया, जहां विभिन्न ट्रेड्स में संचालित तकनीकी कार्यों को समझा।
विद्यार्थियों ने संस्थान में लगे विभिन्न मॉडल्स का निरीक्षण कर उनके सिद्धांतों की जानकारी ली तथा उद्योग जगत में तकनीक की भूमिका को नजदीक से जाना। इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके विषय से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना एवं उन्हें भविष्य की व्यावसायिक संभावनाओं के प्रति जागरूक करना रहा।
Aima media jhalawar





2
346 views