logo

आज से नागोबा जतारा

टीजी: आदिलाबाद (डी) केसलापुर नागोबा जतारा की पूरी तैयारियां चल चुकी हैं, जिसे देश का दूसरा सबसे बड़ा आदिवासी मेला माना जाता है। पुष्यमासा अमावस्या के अवसर पर आज रात 10 बजे महा पूजा के साथ पौध अर्पित किया जाएगा। मेसराम वामआज से नागोबा का आयोजन किया जाएगा। मेले का शुभारंभ मेसराम कबीले द्वारा मंचरियाल (डी) के हस्तिना मदुगु से पैदल चलकर लाए गए गोदावरी जल से नागोबा का अभिषेक करने और सात प्रकार की भेंट चढ़ाने के साथ होगा। 22 तारीख को जनजातीय दरबार लगेगा।

रिपोर्टर
आड़े जगदीश आदिलाबाद

7
418 views