logo

"संकल्प से समाधान" अभियान के तहत नगर पालिका सबलगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 में आवेदन प्राप्त किए

’’संकल्प से समाधान’’ अभियान के तहत नगर पालिका सबलगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 में आवेदन प्राप्त किए

प्रदेश सरकार के नेतृत्व में 12 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक ’’संकल्प से समाधान’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर एसडीएम सबलगढ़ सुश्री मेघा तिवारी ने गुरूवार को नगर पालिका सबलगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 में पहुंचकर लोगों से उन्हें 20 आवेदन प्राप्त हुए। उन आवेदनों में से उन्होंने अधिकतर आवेदनों का अधिकारी के माध्यम से मौके पर निराकरण किया। शेष आवेदनों का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीएमओ सबलगढ़ के अलावा नगर पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena #revenue #farmers #PMKisan #PMKisanSammanNidhi #administration #MadhyaPradesh #SankalpSeSamadhan

81
1543 views