logo

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल खड़िया में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ हवन–भजन कार्यक्रम

राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
शक्तिनगर/सोनभद्र :-खड़िया स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में आज हर्षोल्लासपूर्वक सामूहिक हवन–भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान जी.एम. खड़िया परियोजना अपने टीम सदस्यों के साथ विद्यालय पहुंचे, जहां एनसीसी छात्रों ने परेड कर प्रवेश द्वार पर उन्हें सलामी दी तथा तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया।
तत्पश्चात ए.आर.ओ./प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय के नेतृत्व में मुख्य यजमान जी.एम. खड़िया परियोजना श्री के.डी. जैन, प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री आर.के. अवस्थी, एस.ओ. (एच.आर.) श्री विवेक चतुर्वेदी एवं मैनेजर सी.डी. श्री अमरेंद्र ने विद्यालय के दैनिक हवन–भजन कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की। संस्कृत शिक्षक डॉ. मिथिलेश झा एवं श्री नितेश दुबे सहित सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं ने मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि में समिधा अर्पित कर वातावरण को पवित्र एवं सकारात्मक बनाया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य यजमान जी.एम. खड़िया परियोजना ने अपने आशीर्वचन में सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं तथा विद्यालय की पूर्व उपलब्धियों की सराहना करते हुए उसके उत्तरोत्तर विकास एवं कीर्ति को चारों दिशाओं में फैलने की कामना की।
प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय ने अपने संबोधन में बताया कि विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को कक्षा-वार दैनिक हवन–भजन का नियमित आयोजन किया जाता है, जिसमें संबंधित कक्षा के छात्र एवं शिक्षक भाग लेते हैं। अंत में जी.एम. खड़िया परियोजना एवं उनकी टीम ने विद्यालय एवं कक्षा शिक्षण कार्य का भी अवलोकन किया। संपूर्ण कार्यक्रम सराहनीय एवं प्रेरणादायी रहा।

7
79 views