
तहसील इटवा में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस आयोजित, 52 शिकायतों की हुई सुनवाई
इटवा/सिद्धार्थनगर।
शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के अंतर्गत शनिवार को तहसील इटवा परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जी.एन. ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन विशेष रूप से मौजूद रहे।
समाधान दिवस के दौरान राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें राजस्व विभाग से 22, पुलिस से 9, विकास से 6, विद्युत से 5, लोक निर्माण विभाग से 2 तथा अन्य विभागों से 8 शिकायतें शामिल रहीं। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के 7 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया।
जिलाधिकारी ने पूर्व समाधान दिवसों की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील समाधान दिवस एवं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता एवं विपक्षी दोनों पक्षों की उपस्थिति में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने कानूनगो एवं लेखपालों को भूमि संपत्ति रजिस्टर एवं भूमि विवाद रजिस्टर अनिवार्य रूप से तैयार करने के निर्देश दिए तथा चेतावनी दी कि यदि किसी विभाग की शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शेष सभी प्रकरणों के निस्तारण हेतु अधिकारियों को तीन दिवस के भीतर शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया, उप कृषि निदेशक राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी रविशंकर पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, तहसीलदार इटवा, क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।