logo

पुलिस का मानवीय चेहरा: 24 घंटे के भीतर संभल का गुमशुदा मासूम खालिद सुरक्षित बरामद


मुरादाबाद संभल पुलिस की सतर्कता, संवेदनशीलता और मुस्तैदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि आमजन के दुःख–दर्द में सहभागी भी है। संभल जिले से लापता हुआ 13 वर्षीय मासूम खालिद महज 24 घंटे के भीतर मुरादाबाद से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से एक परिवार की उजड़ी हुई खुशियां फिर से लौट आईं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, खालिद पुत्र असलम निवासी गांव मोहम्मदपुर काशी, थाना बनियाखेड़ा, जनपद संभल बीते दिन रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद संभल और मुरादाबाद पुलिस ने तत्काल बच्चे की तलाश शुरू कर दी

गश्त के दौरान मिली बड़ी सफलता
आज सुबह मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीतल बस्ती चौकी के पास गश्त के दौरान चौकी प्रभारी अंकुर त्यागी एवं हेड कांस्टेबल मोहित बलियान की नजर एक अकेले और रोते हुए बच्चे पर पड़ी। पुलिसकर्मियों ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित स्थान पर बैठाया और उससे बातचीत की।


बच्चे द्वारा दी गई जानकारी और हुलिए का मिलान जब पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज गुमशुदा बच्चों की सूची से किया गया, तो उसकी पहचान संभल से लापता हुए खालिद पुत्र असलम के रूप में हुई। इसके तुरंत बाद संबंधित थाना एवं परिजनों को सूचना दी गई।
परिवार में लौटी खुशियां, छलके खुशी के आंसू


बच्चे के सुरक्षित मिलने की खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। थाने पहुंचे पिता असलम भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा—

4
56 views