logo

तेजाजी मन्दिर में 1 लाख 11 हजार रुपये नकद देने की घोषणा करने पर युवा नेता श्रवण भालोठिया का स्वागत किया

(चिड़ावा) चिड़ावा में बस स्टैंड के निकट महालक्ष्मी ज्वैलर्स पर तेजाजी मन्दिर के लिए युवा नेता श्रवण भालोठिया ने 1 लाख 11 हजार रुपये नकद देने की घोषणा करने पर सॉल साफा एवं फूल माला पहनाकर के स्वागत किया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबे. रामनिवास थाकन, जिला उपाध्यक्ष सूबे.विरेन्द्र कोठारी, चिड़ावा युवा तेजा सेना के ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम लाम्बा , ब्लॉक प्रभारी अनूप भालोठिया एवं महालक्ष्मी ज्वैलर्स के सीईओ महासिंह माठ सहित अनेक लोगों ने स्वागत सम्मान किया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने बताया कि जनसहयोग से बनने वाले 165 फीट ऊंची शिखर के भारत के सबसे बड़े तेजाजी मंदिर के निर्माण में सभी का तन मन धन से सहयोग मिल रहा हैं।

6
214 views