logo

परीक्षा के तनाव से मुक्ति का संदेश देता नुक्कड़ नाटक

हाजीपुर/आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में परीक्षा एवं जीवन कौशल से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक में बच्चों ने अपनी भूमिका से सभी को प्रभावित किया ।कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में सूत्रधार की भूमिका में रिचा रानी सहित बंदिका, नैंसी प्रिया, तनीषा ,ज्योति एवं नंदनी ने अपनी भूमिका अदा की। नाटक के माध्यम से परीक्षा से संबंधित एवं जीवन जीने की कला से संबंधित विषयों पर मंचन किया गया। इसके पूर्व मीमस क्रिऐशन अंतर्गत गजराज, शेरा, कॉमन वेल्थ गेम, चंद्रयान-3 लोगो /मेसकोर्टआदि का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने की जबकि संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कुमार प्रभाकर ने किया। इस अवसर पर सीमा कुमारी,नीतू कुमारी,राकेश कुमार ,राहुल कुमार चौधरी,पूर्णिमा कुमारी, अजीत कुमार निषाद, मोहम्मद अब्दुल हक,पिंटू कुमार, आकृति प्रकाश,दिनेश कुमार, पंकज कुमार एवं मोहन सिंह मौजूद रहे।

7
505 views