शहीद दिवस पर कविता प्रतियोगिता 30 को
लालसोट अनुराग सेवा संस्थान के 31वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में बाल साहित्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बाल कहानी एवं कविता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। संस्थान संयोजक सियाराम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों, किशोरों और युवाओं में साहित्य सृजन, देशभक्ति और रचनात्मक चेतना का विकास करना है। चयनित प्रतिभागियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा और सभी को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। ।