logo

युवक से मारपीट कर वीडियो वायरल करने वाले करने वाले आरोपी पुलिस हिरासत मे

चेचट - चेचट थाना व मंडना थाना पुलिस टीम ने मिलकर युवक से मारपीट कर वीडियो वायरल करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

फरियादी अमन गुप्ता(18) पुत्र कैलाश गुप्ता जाति महाजन निवासी खेड़ारुद्धा ने 29 मई को चेचट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आज से 25 दिन पूर्व मेरे दोस्त हेमंत पारेता निवासी धावत कला का कॉल आया था। उसने बोला था कि मुझे अर्जेंट ₹20000 की जरूरत है। मैंने उसे बुला की गांव में आकर पैसे ले जाओ। लेकिन उसने बोला कि मैं गांव नहीं आ सकता मैं अभी मंदरगढ़ जंगल में हूं। आप मेरे को यहीं आकर पैसे दे दो। जब मैं मंदरगढ़ जंगल मे देव महाराज के मंदिर के पास पहुँचा तो वहां उसके साथ कालू गुर्जर निवासी खेड़ारुद्रा रोहित जाट निवासी धावत कला वही पर मौजूद थे। जब मैंने उनसे पैसे लौटाने का समय के बारे में पूछा उन तीनो ने मेरे साथ मारपीट की और पैसे छीन लिए और वीडियो बना कर मेरे को ब्लैकमेल किया कि अगर तूने किसी को भी इस बारे में बताया तो हम वीडियो वायरल कर देंगे। मैं डर गया था। लेकिन जब उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया है तो मैं पुलिस थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाने आया हूं। 

चेचट थानाधिकारी देशराज गुर्जर ने बताया की अमन गुप्ता (18) पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी खेड़ारुद्धा ने 29 मई को थाने मे आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की जब पुलिस ने करवाई की तो आरोपी फरार हो गए। अमझार नाकाबंदी के दोरान कालुलाल पुत्र भेरूलाल गुर्जर (21) निवासी खेड़ारुद्धा के रूप मे पहचान कर गरिफ्तार कर लिया गया साथ ही हेमन्त कुमार पारेता निवासी धावद् कला को भी गिरफ्तार कर लिया गया।दोनो के पास से एक- एक देशी कट्टा बरामद किया गया। यह दोनो पर धारा 3/25 पर अनुसंधान किया जा रहा है। यह दोनो पहले भी कई अपराधो मे  लिप्त  रह चुके है।

मंडाणा थाने से थानाधिकारी महेश कारवाल, कांस्टेबल रवि, सुरेश, मामराज, चमन और चेचट थाने से थानाधिकारी देशराज गुर्जर, कांस्टेबल योगेश, सूर्यप्रकाश, पृथ्वीसिंह, बजरंग लाल और सुरेश तथा साइबर सेल से भूपेंद्र नागर और राहुल चौधरी की टीम गठित कर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

123
14748 views
  
131 shares