logo

ज्ञान संस्कृति को सशक्त करने की पहल: डीएम लाइब्रेरी के लिए पुस्तक दान अभियान का शुभारंभ

उपायुक्त ने किया पुस्तक दान कैम्प का उद्घाटन, डीसी व उप नगर आयुक्त ने 25 पुस्तकों का किया दान
10 पुस्तक दान पर एक वर्ष व 100 पुस्तक दान पर आजीवन निःशुल्क लाइब्रेरी सदस्यता की सुविधा
पूर्वी सिंहभूम जिले में पठन-पाठन की संस्कृति को सुदृढ़ करने एवं नव निर्मित डीएम लाइब्रेरी को ज्ञान का समृद्ध केंद्र बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। इसी क्रम में पुस्तक दान अभियान की औपचारिक शुरुआत उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा अपने कार्यालय परिसर में आयोजित पुस्तक दान कैम्प का उद्घाटन कर की गई।
उद्घाटन अवसर पर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी एवं उप नगर आयुक्त, जेएनएसी की ओर से कुल 25 पुस्तकों का दान किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले के नागरिकों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं पुस्तक प्रेमियों से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तकें केवल ज्ञान का स्रोत नहीं, बल्कि समाज के बौद्धिक, नैतिक एवं सांस्कृतिक विकास की आधारशिला होती हैं। डीएम लाइब्रेरी को एक जीवंत ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए शिक्षा और अध्ययन की मजबूत नींव तैयार करेगा।
पुस्तक दान करने वाले दाताओं के योगदान को सम्मान देते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी दाताओं के नाम डीएम लाइब्रेरी परिसर में स्थापित सम्मान पट्टिका (Library Plaque) पर अंकित किए जाएंगे। साथ ही, विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान देने वाले दाताओं के सम्मान में पुस्तकालय के चयनित कक्षों एवं पुस्तकों की अलमारियों का नामकरण भी किया जाएगा।
अभियान के अंतर्गत 10 या उससे अधिक पुस्तकें दान करने वाले व्यक्तियों को एक वर्ष की निःशुल्क लाइब्रेरी सदस्यता, जबकि 100 या उससे अधिक पुस्तकें दान करने वाले व्यक्तियों को आजीवन निःशुल्क लाइब्रेरी सदस्यता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, दानदाताओं को भविष्य में आयोजित होने वाले शैक्षणिक संवाद, साहित्यिक आयोजनों एवं पुस्तकालय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का अवसर भी मिलेगा।
यह जनोपयोगी पहल पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के पूर्ण समर्थन एवं प्रोत्साहन से संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य जिले में शिक्षा, साक्षरता और सशक्त पठन संस्कृति को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देना है।
अनंद किशोर
ब्यूरो चीफ, अखंड भारत न्यूज
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन

0
0 views