भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा तंग एवं व्यस्त सड़क पे बेरीकेट लगा कर चलानी कार्यवाही
भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा तंग एवं व्यस्त सड़क पर बैरिकेडिंग कर के वाहनों पे चलानी कार्यवाही की जा रही हे स्थान हे पुराने भोपाल का सबसे व्यस्ततम रोड जहां दिन भर जाम लगा रहता हे और वहां मुश्किल से जीरो से दस किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेंगते हुए चलते है स्थान हे हमीदिया अस्पताल की तरफ जाने वाला रोड जिस पे फरीद की चाय की दुकान भी हे इतने व्यस्त ओर छोटे रोड पर पुलिस द्वारा सीट बेल्ट और हेलमेट की चेकिंग करना कहा तक उचित हे