logo

नशा मुक्त जिला बनाने की दिशा में प्रशासन सख्त, उपायुक्त की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की बैठक

स्कूल–कॉलेजों में जागरूकता अभियान, नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
जमशेदपुर।
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध बिक्री एवं सेवन पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर प्रशासनिक, पुलिस एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की गई। पुलिस विभाग ने जानकारी दी कि बीते एक माह में नार्कोटिक्स से संबंधित कुल 23 एफआईआर दर्ज की गई हैं तथा नशा कारोबारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जा रही है।
उपायुक्त ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि में नशापान से संबंधित किसी भी प्रकार की वस्तुओं की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्कूल एवं कॉलेजों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बच्चों और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने पर जोर दिया। ठेला–गुमटी में सिगरेट एवं अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री को हतोत्साहित करने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
थाना प्रभारियों को इंटेलिजेंस तंत्र को मजबूत करने तथा नशा कारोबारियों के विरुद्ध सख्त और निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। साथ ही पुलिस, उत्पाद विभाग, ड्रग इंस्पेक्टर एवं अन्य संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई, जिससे अभिभावकों एवं युवाओं को नशे से होने वाले सामाजिक, स्वास्थ्यगत नुकसान एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी मिल सके।
उपायुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि दवा दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं या बिना चिकित्सकीय पर्ची के दवा बिक्री पर नियमित जांच एवं कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन या परिवहन की जानकारी मिले तो तत्काल टोल फ्री नंबर 112 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, नगर निकाय, ड्रग इंस्पेक्टर एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अनंद किशोर

ब्यूरो चीफ, अखंड भारत न्यूज़
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन

0
101 views