logo

मालदा में ऐतिहासिक पल: पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई गई हरी झंड़ी 📍 मालदा शहर, पश्चिम बंगाल

मालदा रेलवे स्टेशन पर उस समय ऐतिहासिक और यादगार माहौल देखने को मिला, जब भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मैं अपने युवा साथियों के साथ मौजूद रहा। स्टेशन परिसर देशभक्ति, उत्साह और उमंग से सराबोर नजर आया। युवाओं में इस आधुनिक और स्वदेशी तकनीक से निर्मित ट्रेन को लेकर खासा जोश देखने को मिला।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के शुभारंभ को भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और आराम का विशेष ध्यान रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने इसे देश की प्रगति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत पहल बताया।
पूरे आयोजन के दौरान स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल रहा। युवाओं ने इसे भारतीय रेल के स्वर्णिम भविष्य की झलक बताया और इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस किया।

6
3 views