
दरभा में चाकू से हमला: पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल, एमएलसी में देरी से गिरफ्तारी अधर में
दरभा थाना क्षेत्र में चाकू से हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस हमले में 12 वर्षीय बच्ची गायत्री नाग और उसके पिता लक्ष्मण नाग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही निवासी लुदरु यादव ने अचानक पिता-पुत्री पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में बच्ची और उसके पिता को गंभीर चोटें आईं, बच्ची ने बताया कि पीछे से कपड़ा उतारने की कोशिश किया था आरोपी जिसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना को कई घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस द्वारा मेडिकल लीगल केस (MLC) तैयार नहीं किया जा सका है। एमएलसी नहीं बनने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी में देरी हो रही है, जिससे पीड़ित परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर एमएलसी और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाती, तो आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में होता। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक दस्तावेज पूरे होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।