logo

ब्रेकिंग न्यूज़ सैयद अब्दुल वर्ली समर्थन में उमरा जन सैलाब! नानपारा बहराइच 16 जनवरी 2026 जिला पंचायत सदस्य Aimim पार्टी



Mohd Yunus Ansari
Bahraich, Uttar Pradesh (UP)
AIMAMEDIA 17/01/2026 07:20 PM
ब्रेकिंग न्यूज़ सैयद अब्दुल वर्ली समर्थन में उमरा जन सैलाब! नानपारा बहराइच 16 जनवरी 2026 जिला पंचायत सदस्य Aimim पार्टी सैय्यद अब्दुल वली के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!

नानपारा बहराइच, 16 जनवरी 2026 - वार्ड न. 15 से जीला पंचायत सदस्य पद के Aimim पार्टी से समर्थित भावी उम्मीदवार सैय्यद अब्दुल वली की अध्यक्षता में ग्राम बहादुर पुरवा में एक संवाद सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि फिरोज बागबान साहब ने शिरकत की और उनकी टीम ने भी समर्थन दिया। वली साहब को जिताने की अपील की गई।
सैय्यद अब्दुल वली ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का वादा किया।
इस संवाद सभा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वली साहब को अपना समर्थन दिया। उन्होंने महिलाओं के उत्थान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए काम करने का आश्वासन दिया। रिपोर्टर Mohd Younus ansari UFT

8
352 views