logo

बालू माफियाओं पर गिरी गाज, एसडीओ की छापेमारी से मचा हड़कंप....

आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट :-
बालू माफियाओं पर गिरी गाज, एसडीओ की छापेमारी से मचा हड़कंप
डोभी। क्षेत्र में लंबे समय से फल-फूल रहे अवैध बालू कारोबार पर आखिरकार प्रशासन की सख्त नजर पड़ ही गई। शेरघाटी के अनुमंडल पदाधिकारी ने गुरुआ प्रखंड अंतर्गत बैजू बिगहा बेलौटी स्थित क्लस्टर संख्या–13 बालू घाट पर अचानक छापेमारी कर बालू माफियाओं की नींद उड़ा दी।
निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। नियमों को ताक पर रखकर जरूरत से कई गुना अधिक गहराई तक बालू की खुदाई की जा चुकी थी। जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बने हुए थे, जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकते हैं। स्पष्ट था कि खनन कार्य में न तो सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा था और न ही पर्यावरण की कोई चिंता की जा रही थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बालू माफिया दिन-रात मनमानी तरीके से बालू का उठाव कर रहे थे। विरोध करने पर लोगों को डराया-धमकाया जाता था। प्रशासनिक कार्रवाई न होने से माफियाओं के हौसले बुलंद थे, लेकिन एसडीओ के अचानक पहुंचने से पूरे बालू घाट में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर एसडीओ ने संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए साफ शब्दों में कहा कि अवैध बालू खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई तय है। निरीक्षण के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

130
2916 views