Big Breking बिहार के विराट रामायण मंदिर में स्थापित हुआ विश्व का सबसे विशाल शिवलिंग 33 फीट ऊँचा, और 210 टन वजनी
बिहार का चंपारण एक और इतिहास अपने नाम किया है। गांधी जी के सत्याग्रह के बाद अब चंपारण में विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित हुआ।।पूर्वी चंपारण मोतिहारी के जानकी नगर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना के साथ आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया। विराट रामायण मंदिर में स्थापित विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग में 108 छोटे शिवलिंग हैं, जिससे इसका महत्व काफी बढ़ जाता है।विश्व के सबसे बड़े और विशाल मंदिर में भगवान राम की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति और विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना का सपना स्वर्गीय किशोर कुणाल सर ने देखा था जो अब साकार हो रहा है। आज कुणाल सर नहीं हैं लेकिन विश्व के सबसे बड़े मंदिर का उनका सपना पूरा होता देख खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। वह इस मंदिर और अपने धार्मिक कार्यों के लिए हमेशा अमर रहेंगे।कुणाल सर ने ही तामिलनाडु के महाबलीपुरम में काफी छानबीन के बाद शिवलिंग तैयार कराया था। तमिलनाडु में तैयार शिवलिंग 45 दिन की यात्रा के बाद चंपारण पहुंचा। जिस दिन से शिवलिंग चंपारण पहुंचा उसी दिन से स्थापना से पहले लोग पूजा अर्चन करने लगे। हर दिन आस्था का सैलाब दिखा।विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का वजन 210 टन है और ऊंचाई 33 फीट है। शिवलिंग के आधार स्थल से शिवलिंग की ऊंचाई 36 फीट होगी। इस पर 1008 छोटे शिवलिंग बनाए गए हैं जिससे इसका नाम सहस्त्रलिंग रखा गया है। इसे स्थापित करने के लिए सबसे बड़ी दो क्रेन मंगाई गई।विराट रामायण मंदिर परिसर, जिला-मोतिहारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा अर्चना की और यह महावीर मंदिर पटना की महत्वाकांक्षी योजना है।अब बिहार के नाम सबसे बड़े मंदिर और सबसे बड़े शिवलिंग का रिकार्ड इतिहास में दर्ज हो गया है।