
इंदिरा देवी सिसोदिया गुना और राघोगढ़ की टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में
हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 16वीं ओपन लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन दो मैच खेले गए क्लब प्रवक्ता पूर्व पार्षद खालिद राणा ने बताया कि पहला मैच इंदिरा देवी सिसोदिया गुना और शिवपुरी क्लब के बीच खेला गया टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदिरा देवी सिसोदिया ने निर्धारित 20 ओवर में 260 रन बनाए गुना के बल्लेबाज सुखमन ने शानदार शतक ठोका और 108 बनाएं निखिल ने 70 रन बनाए शिवपुरी के गेंदबाज आदित्य ने 3 विकेट लिए जवाब में 261 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवपुरी की टीम 15 ओवर में 78 रनों पर ऑल आउट हो गई सौरभ ने 24 रन बनाए साहिल सिंह ने चार तथा विकास ने दो विकेट लिए गुना 182 रनों से मैच जीत लिया तथा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई मैच ऑफ द मैच सुखमन रहे
दिन का दूसरा मैच राघोगढ़ क्लब और जोधपुर जोधाणा के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राघोगढ़ क्लब ने निर्धारित 16 ओवर में 148 रन बनाए विक्रांत ने 78 तथा योगेश ने 22 रन बनाए आशीष खारोल ने दो विकेट लिए जवाब में जोधपुर जोधाणा 149 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में 82 रनों के कुल योग पर ऑल आउट हो गई राजा ने 24 तथा काजू ने 19 रन बनाए हर्ष तथा रेहान ने दो-दो विकेट लिए इस तरह राघोगढ़ ने 67 दिनों से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई मैन ऑफ द मैच विक्रांत रहे दोनों मैचों के मुख्य अतिथि ललित मेहरा राजेंद्र भाया घेंगट अजय तेजस्वी आदिल सालार गाजी नियामत अली पत्रकार ब्रजमोहन कुशवाहा परवेज अहमद सिद्दीकी अमजद राईन फरीद भाई आदि रहे कॉमेंट्री डॉक्टर ताहिर खान आजाद मीणा तथा मुकेश सेन ने की स्कोरिंग सोहेल तथा आजाद ने की अंपायरिंग राज मोहम्मद जावेद टेलर टीपू ईरानी अंसारी अहमद ने की
अतिथियों का स्वागत कप्तान शफीक पठान रतन जोधपुरी सोहनलाल मीणा इरफान खान अर्जुन एवं जावेद टेलर आदि ने किया