logo

मोदी धर्मशाला में निःशुल्क हृदय जांच शिविर, 140 लोगों की हुई जांच।

अमित बाछुका गिरिडीह झारखंड


मोदी धर्मशाला में निःशुल्क हृदय जांच शिविर, 140 लोगों की हुई जांच।


गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के संयुक्त तत्वावधान में द मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर के सहयोग से रविवार को स्थानीय मोदी धर्मशाला में निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 140 लोगों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम जांच की गई तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श भी दिया गया।

शिविर में द मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक डॉ. सत्यजीत बोस स्वयं उपस्थित रहे। उनके साथ कार्डियक फिजिशियन, रेडियोलॉजिस्ट सहित विभिन्न विभागों के चिकित्सक एवं सहयोगी चिकित्सा कर्मियों ने पूरे शिविर को सुचारू रूप से संचालित किया। सभी मरीजों की बारीकी से जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष जीवन राम अग्रवाल, महामंत्री राकेश मोदी, अंकित सराओगी, रोहित जालान, बांके बिहारी शर्मा, राजेंद्र बगड़िया सहित कई सदस्यों का अहम योगदान रहा। वहीं लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के अध्यक्ष निर्मल सलामपुरिया, प्रदीप डोकानिया, अमरजीत सिंह सलूजा, रवि अग्रवाल, संजय डांगाइच, संजय भूदोलिया समेत अन्य सदस्य दिनभर व्यवस्थाओं में जुटे रहे, ताकि किसी भी मरीज को कोई असुविधा न हो और जांच व परामर्श का कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।

4
47 views