logo

चर्च यूनिटी ऑक्टेव आध्यात्मिकता का प्रार्थना अठवारा प्रारम्भ

आगरा । मसीही समाज में आपसी प्रेम, एकता एवं आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित मसीही एकता व आध्यात्मिकता का सामुदायिक प्रार्थना अठवारा आज सायंकाल आगरा छावनी स्थित ऐतिहासिक हैवलॉक मेथोडिस्ट चर्च (Havelock Methodist Church, Agra Cantt) में परंपरागत विधि-विधान एवं गरिमामय वातावरण के साथ प्रारम्भ हुआ। यह प्रार्थना अठवारा आठ दिनों तक निरंतर विभिन्न गिरजाघरों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आगरा नगर के समस्त मसीही संप्रदायों के धर्मगुरु एवं विश्वासी भाग लेंगे।
आठ दिवसीय इस प्रार्थना श्रृंखला के प्रथम दिन विशेष प्रारम्भिक प्रार्थना सभा एवं उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हैवलॉक चर्च के पुरोहित इंचार्ज रेव. अर्पण जैकब (Rev. Arpan Jacob) द्वारा किए गए स्वागत सम्बोधन से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित सभी धर्मगुरुओं, अतिथियों एवं मसीही विश्वासियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रार्थना अठवारा मसीही समाज को एक सूत्र में बाँधने का सशक्त माध्यम है तथा आपसी भाईचारे को और अधिक मजबूत करता है। इस अवसर पर चर्च की गायन मण्डली द्वारा अवसरानुकूल भजन एवं स्तुति गीत प्रस्तुत किए गए, जिनसे संपूर्ण गिरजाघर आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर हो गया। मधुर भजनों के माध्यम से प्रभु की स्तुति की गई, जिससे उपस्थित श्रद्धालु गहन प्रार्थना और भक्ति में लीन हो गए। गायन मण्डली के संचालन एवं समन्वय में जैकब लाल की विशेष उपस्थिति एवं योगदान उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने चर्च की गायन मण्डली की व्यवस्था को कुशलतापूर्वक देखा।
प्रार्थना सभा के दौरान पवित्र बाइबिल से पाठ पढ़े गए, जिनके माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, क्षमा, सेवा एवं एकता के संदेश को साझा किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वाचक श्रद्धेय रेव. मार्क जेम्स वॉल्श (Rev. Mark James Walsh) ने मसीही सामुदायिक एकता पर आधारित अत्यंत हृदयस्पर्शी एवं प्रेरणादायक प्रवचन दिया। अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएँ आज के समय में भी उतनी ही प्रासंगिक और सार्थक हैं जितनी अपने समय में थीं। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि मसीही समाज की वास्तविक शक्ति उसकी एकता, आपसी प्रेम और आध्यात्मिक दृढ़ता में निहित है। रेव. वॉल्श ने कहा कि वर्तमान समय में जब समाज विभिन्न चुनौतियों और विभाजन की परिस्थितियों से गुजर रहा है, तब मसीही विश्वासियों का यह दायित्व है कि वे एकजुट होकर प्रभु के प्रेम और शांति के संदेश को समाज तक पहुँचाएँ। उन्होंने सभी मसीही संप्रदायों से आग्रह किया कि मतभेदों से ऊपर उठकर एकता और सेवा के मार्ग पर चलें, जिससे समाज में सद्भाव, शांति और भाईचारे की भावना को बल मिल सके।
इस प्रार्थना समारोह में आगरा नगर के विभिन्न प्रमुख गिरजाघरों के धर्मगुरुओं एवं बड़ी संख्या में मसीही विश्वासियों की सहभागिता रही। विशेष रूप से रेव. पंकज इंदरजीत सिंह, फादर जोसेफ डाबरे, रेव. हेरोल्ड अमिताभ, रेव. सैमुअल, फादर आशीष सहित अन्य धर्मगुरु उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया और मसीही समाज की एकता, देश की शांति एवं मानव कल्याण के लिए प्रभु से प्रार्थना की।प्रार्थना अठवारे के कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री लॉरेंस मसीह द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को अनुशासित एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराया। इस अवसर पर क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष श्री डेनिस सिल्वेरा ने नगर के समस्त ईसाई विश्वासियों से इस पवित्र प्रार्थना अठवारे में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस दौरान जैकब लाल भी मौजूद रहे उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक अवसर का लाभ उठाएँ। प्रार्थना अठवारा आगामी दिनों में विभिन्न गिरजाघरों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन विशेष प्रार्थनाएँ, बाइबिल पाठ एवं प्रवचन होंगे।

42
1628 views
  
1 shares