logo

संत कबीर नगर- के घनघटा तहसील मौनी अमावस्या को लेकर बिड़हल घाट का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण

मौनी अमावस्या को लेकर बिड़हल घाट का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण
मौनी अमावस्या के पावन पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद की धनघटा तहसील अंतर्गत स्थित बिड़हल घाट का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य मौनी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुव्यवस्थित स्नान व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना था।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट की साफ-सफाई, स्नान क्षेत्र, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, आवागमन मार्ग, गोताखोरों की तैनाती, चिकित्सा सुविधा एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। साथ ही भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी निगरानी तथा महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने स्वच्छता, निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की

3
390 views