logo

वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025: पेंच क्षेत्र की विष्णुपुरी नंबर–2 को वेकोलि स्तर पर तृतीय स्थान

परासिया।
इंदौरा कॉम्प्लेक्स, नागपुर में 16 जनवरी (शुक्रवार) को वेकोलि स्तर पर आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा–2025 कार्यक्रम के दौरान पेंच क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भूमिगत विष्णुपुरी नंबर–2 खदान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ग्रुप “सी” में वेकोलि स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सुरक्षा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत किए गए मूल्यांकन में विष्णुपुरी नंबर–2 खदान को स्टाटा कंट्रोल, सेफ्टी मैनेजमेंट तथा माइन प्लान डिजिटाइजेशन के क्षेत्र में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं सरफेस, लैंप रूम, पावर सप्लाई, लाइटिंग रिकॉर्ड एवं प्लान के अंतर्गत खदान ने प्रथम स्थान हासिल कर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की।
इस उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए विष्णुपुरी नंबर–2 खदान को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्ति के अवसर पर सेफ्टी ऑफिसर भूपेंद्र सिंह राजपूत, टीएनई सर, मोहन बाबू, सहित अधिकारीगण एवं श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस उपलब्धि पर सब एरिया मैनेजर सुनील कुमार राकेश, खान प्रबंधक राजेंद्र कुमार नेमा एवं अक्षय शेखर गजके ने विष्णुपुरी नंबर–2 की पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके सुरक्षित एवं अनुकरणीय कार्य की सराहना की।

12
1244 views