logo

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस का नशा कारोबार पर करारा प्रहार, 105 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ़्तार


फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 105 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 16 जनवरी 2026 को गश्त के दौरान उपनिरीक्षक आदेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम अगरास तिराहा फतेहगंज पश्चिमी रोड पर दो युवक अवैध मादक पदार्थ लेकर मौजूद हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से कौशल कुमार पुत्र रामौतार निवासी ग्राम पट्टी (उम्र करीब 20 वर्ष) और साजिद पुत्र साबिर हुसैन निवासी ग्राम अगरास (उम्र करीब 32 वर्ष) को दबोच लिया।
तलाशी के दौरान कौशल कुमार के पास से 51 ग्राम और साजिद के पास से 54 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कुल 105 ग्राम अवैध स्मैक की बरामदगी के संबंध में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह स्मैक कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी निवासी अजीम से खरीदते थे और इसे ट्रक चालकों को अधिक दामों पर बेचते थे। पुलिस ने अजीम को फरार घोषित कर उसकी तलाश तेज कर दी है। आरोपियों द्वारा दी गई अन्य जानकारियों की भी गहन जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक आदेश कुमार, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार और हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।
फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना अध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने स्पष्ट किया है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

73
4071 views