logo

गरीबों की मसीहा बनीं सफाई कर्मी शांति देवी, हजारों कंबल बांटकर ठंड में दी राहत

रामपुर (जौनपुर)।
रामपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा रसूलहा की सफाई कर्मी शांति देवी पत्नी श्याम राज पटेल ने मानवता और निस्वार्थ सेवा की ऐसी मिसाल पेश की है, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। कड़ाके की ठंड के इस दौर में, जब लोग घरों से निकलने में भी संकोच कर रहे हैं, शांति देवी ने आगे बढ़कर हजारों गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाई।
सफाई कर्मी जैसे साधारण पद पर रहते हुए शांति देवी का यह कार्य यह साबित करता है कि सेवा के लिए पद नहीं, बल्कि संवेदनशील और करुणामयी हृदय की आवश्यकता होती है। उनके इस पुनीत कार्य से जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और लोगों ने उन्हें दिल से दुआएं दीं। क्षेत्र में लोग शांति देवी को अब सम्मानपूर्वक “गरीबों की मसीहा” कहकर संबोधित कर रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनके इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज की वास्तविक पूंजी होते हैं, जो बिना किसी प्रचार-प्रसार के निस्वार्थ भाव से जनसेवा में लगे रहते हैं।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान छोटेलाल गौतम, नेता कल्लू पटेल, जवाहरलाल मास्टर, देवेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान समर बहादुर पटेल, पूर्व प्रधान प्रमोद पांडे, अरविंद सरोज, जयप्रकाश पटेल, जयप्रकाश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विशेषज्ञ नंदलाल पटेल मौजूद रहे। इसके अलावा सदानंद, कन्हैया लाल यादव, राजेश सरोज समेत क्षेत्र के अनेक सम्मानित नागरिक कार्यक्रम में शामिल रहे।

4
321 views