logo

जौनपुर में निजी अस्पताल के मैनेजर पर छेड़खानी का आरोप, महिला कर्मी का वीडियो वायरल; पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप

जौनपुर।
जिले में अवैध रूप से संचालित एक निजी अस्पताल के मैनेजर पर महिला कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर मैनेजर पर ऑपरेशन थिएटर में बुलाकर छेड़खानी करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार, अस्पताल में कार्यरत अन्य महिला कर्मचारियों के साथ भी आए दिन शारीरिक शोषण किया जाता था, लेकिन नौकरी छिन जाने के डर से कोई खुलकर विरोध नहीं करता था।
महिला कर्मी ने बताया कि घटना वाले दिन तड़के करीब सुबह पांच बजे मैनेजर ने उसे इमरजेंसी का बहाना बनाकर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में बुलाया। जैसे ही वह ओटी के अंदर पहुंची, मैनेजर ने दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।
पीड़िता ने लगातार विरोध किया और खुद को बचाने की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान मैनेजर ने आपत्तिजनक बातें कीं और कहा कि वह उसकी सभी इच्छाएं पूरी करेगा।
घटना के बाद मैनेजर ने पीड़िता को धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा और जान से मार दिया जाएगा। लोक-लाज और सामाजिक बदनामी के डर से पीड़िता काफी समय तक चुप रही। बाद में उसने रोते हुए अपनी मां को पूरी आपबीती बताई।
मामले के सामने आने के बाद परिजनों ने युवती को उस अस्पताल में दोबारा काम पर जाने से मना कर दिया। पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

57
1409 views