logo

सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त सख्त, बोले– “कार्रवाई के डर से नहीं, अपनी जान की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें”

दिसंबर में 34 सड़क दुर्घटनाएं, 75% मौतें चालकों की लापरवाही से
हेल्मेट नहीं पहनना बना मौत का सबसे बड़ा कारण, ब्लैक स्पॉट रहे एक्सिडेंट फ्री
351 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, ₹23.81 लाख जुर्माना वसूला गया
जमशेदपुर | 17 जनवरी 2026
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण, यातायात नियमों के सख्त अनुपालन, हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान की स्थिति तथा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चल रहे अभियानों की विस्तृत समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “नागरिक यातायात नियमों का पालन केवल चालान या कार्रवाई के डर से नहीं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए करें।” उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए लापरवाह ड्राइविंग पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
75 फीसदी मौतें चालकों की लापरवाही से
समीक्षा के दौरान सामने आया कि दिसंबर माह में जिले में कुल 34 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 20 लोगों की मौत दर्ज की गई। इनमें से 16 मौतें बाइक चलाते समय हेल्मेट नहीं पहनने के कारण हुईं। इसके अलावा गलत दिशा में वाहन चलाना, तेज गति तथा ड्रिंक एंड ड्राइव भी दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण रहे।
हालांकि राहत की बात यह रही कि जिले के पूर्व से चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट दिसंबर माह में पूरी तरह एक्सिडेंट फ्री रहे, जिसे प्रशासनिक प्रयासों का सकारात्मक परिणाम बताया गया।
स्कूल-कॉलेज में जागरूकता और सघन जांच के निर्देश
उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा माह के तहत चल रहे जागरूकता अभियानों को और व्यापक बनाने पर जोर देते हुए विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को सघन वाहन जांच अभियान तेज करने तथा एमवीआई को ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया।
ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती
उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अनुज्ञप्ति प्राप्त शराब दुकानों के आसपास होटल-ढाबों, सार्वजनिक स्थलों एवं गैर-लाइसेंसी स्थानों पर शराब सेवन और बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान में तेजी
उपायुक्त ने हिट एंड रन से जुड़े लंबित मामलों की इंश्योरेंस कंपनियों के साथ पुनर्समीक्षा कर प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
351 लाइसेंस निलंबित, ₹23.81 लाख जुर्माना
दिसंबर माह में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 351 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए। वहीं हेल्मेट, सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने एवं अन्य उल्लंघनों में ₹23,81,500 का जुर्माना वसूला गया। इसी अवधि में 2689 नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए, जिनमें 2264 पुरुष एवं 425 महिलाएं शामिल हैं।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में एसडीएम धालभूम श्री अर्नव मिश्रा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राहुल जी आनंद, एडीसी श्री संतोष गर्ग, डीटीओ श्री धनंजय, एसडीओ घाटशिला श्री सुनील चंद्र, डीएसपी ट्रैफिक श्री नीरज, डीएसपी हेडक्वार्टर श्री भोला प्रसाद, अन्य डीएसपी, एमवीआई श्री सूरज हेंब्रम सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

— आनंद किशोर

ब्यूरो चीफ, अखंड भारत न्यूज़
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन

0
0 views