logo

Navigation Menu उद्योग विभाग के संरक्षण में कंपनियां बचा रही करोड़ों रुपए



उद्योग विभाग के संरक्षण में कंपनियां बचा रही करोड़ों रुपए
Exclusive, Raigarh17 January 2026

सीएसआर के तहत जिले में 29 उद्योग लेकिन तीन ने ही दी राशि, कई बार निर्देशों के बावजूद किए गए कार्यों की भी नहीं दे रहे जानकारी
रायगढ़। कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का अर्थ होता है, जहां से उद्योग कमाई कर रहे हैं, वहां के समाज के लिए अपने मुनाफे से कुछ हिस्सा देना। सीएसआर के तहत मुनाफे का दो प्रश लिया जाता है जिसे उसी उद्योग के प्रभावित क्षेत्र में खर्च करना होता है। दिलचस्प बात यह है कि उद्योग विभाग के संरक्षण में कंपनियां अपने करोड़ों रुपए बचा रही हैं। विभाग उनसे न तो पूछता है और न ही कार्रवाई करता है। बड़ी-बड़ी कंपनियां रायगढ़ आईं और विशाल प्लांट स्थापित किए। कई कंपनियों ने यहां की धरती का सीना चीरकर बेशकीमती कोयले से अरबों रुपए का साम्राज्य खड़ा कर लिया। यहां के संसाधनों का दोहन कर कंपनियों ने अपनी बैलेंस शीट में कई जीरो जोड़ लिए। लेकिन इसके बदले कंपनियों को रायगढ़ के लिए जो करना था, वो नहीं किया। कई सालों से सीएसआर का प्रावधान औद्योगिक नीति में शामिल है। इसके तहत उद्योगों को अपने सालाना मुनाफे का दो प्रश सीएसआर के तहत खर्च करना है। उद्योग से प्रभावित क्षेत्र में लोगों के लिए यह रकम खर्च की जानी है।

39
1077 views