बृजमनगंज:किसान के बेटे सचिन का CISF कांस्टेबल पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
बृजमनगंज, महाराजगंज
बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा बेला निवासी सचिन कुमार चौरसिया का सीआईएसएफ कांस्टेबल पद पर चयन होने की खबर से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। सचिन की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और गांव वालों में खुशी का माहौल है।
सचिन ने अपनी मेहनत और संघर्ष से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने हाई स्कूल महात्मा गांधी इंटर कॉलेज से और इंटरमीडिएट की शिक्षा रमा नाथ उमा शंकर इंटर कॉलेज फुलमनहा से ग्रहण की। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण उन्होंने मेहनत मजदूरी करके घर से ही सीआईएसएफ की तैयारी शुरू की और सफलता प्राप्त की।
इस खबर को सुनते ही नगर अध्यक्ष राकेश जयसवाल, भाजपा नेता योगेंद्र यादव, ग्राम प्रधान सुनील साहनी ने उनके आवास पर पहुंचकर सचिन कुमार को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके माता नीति देवी -पिता विकन चौरसिया को भी होनहार पुत्र के लिए शुभकामनाएं दी गईं।