*शादी की 25वी सालगिरह पर गौशाला और अपना घर में सेवा कार्य*
कुचामन सिटी
शहर के सामरिया सागर गौशाला में महावीर इंटरनेशनल युवा के तत्वाधान में किरण प्रकाश काला अंगुल निवासी के सौजन्य से ममता नवीन काला की शादी की 25वी सालगिरह के उपलक्ष्य पर गौमाता को हरा चारा वितरण किया गया। साथ ही अपना घर आश्रम में प्रभुजी को एक समय का भोजन उपलब्ध करवाया गया। संस्था अध्यक्ष आनन्द सेठी ने बताया कि इस दौरान दानदाता परिवार से मैना कमल दादा पहाड़िया, सिद्धार्थ पहाड़िया एवं संस्था सदस्यों में वीरा अध्यक्ष सरोज पाटनी, संस्था सचिव विकास नीतू पाटनी, डॉक्टर नितेश जैन, खुशबू पाटनी, कल्पना नेहा पहाड़िया, सुरेन्द्र सिंह दीपपुरा उपस्थित रहे। गौशाला परिवार एवं अपना घर आश्रम के संचालकों ने महावीर इंटरनेशनल संस्था की सामाजिक गतिविधियों की भरी भूरी प्रशंसा करी।