सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पलामू सांसद को गरीबरथ एक्सप्रेस के मोहम्मदगंज ठहराव की स्वीकृति के लिए शुभकामनाएं दिए।
मोहम्मदगंज।पलामू।झारखंड
मोहम्मदगंज में गरीबरथ एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति मिलने पर मोहम्मदगंज सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शनिवार को सांसद के शांतिपुरी (मेदिनीनगर)आवास पर सांसद श्री वी डी राम को बहुप्रतीक्षित जनहित कार्य के लिए गुलदस्ता प्रदान कर शुभकामनाएं दिए। इस मौके पर कामेश्वर सिंह ,रामरेखा मेहता ,रामसुंदर मेहता ,नरसिंह मेहता ,अनतु मेहता ,अजय मेहता, रामाशीष मेहता ,कामेश्वर मेहता ,विकास कुमार उपस्थित थे।साथ ही सांसद को मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र से जुड़े जनहित समस्याओं से अवगत कराया,सांसद श्री राम ने प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्यो को पूरा करने की बात कहे।