नालासोपारा संतोषभवन की व्यथा
नालासोपारा के संतोषभवन इलाके में न सड़के अच्छी है न ही पानी के गट्ठर।अभी इस इलाके में महायुति के चारों नए नगर सेवकों से बड़ी उम्मीद लगाए है । वो इस इलाके का पूरा ध्यान देकर सर्वांगीण विकास की और बढ़ेंगे। इस इलाके में काफी समय से गट्ठर का पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे अनेकों बीमारियां होती है । सड़के गड्ढों वाली है । आप सभी से हम आग्रह करते है कि इस पूरे इलाके का पूरा ध्यान रखते हुए जितना शीघ्र हो गट्ठर की पूरी व्यवस्था करे और जो काम अधूरे है उन्हें पूर्ण किया जावे।। यहां की जनता को सिर्फ रोजगार मिले यही हम सरकार श्री से आग्रह करते है।