
किड्स जोन स्कूल और सासा इंटरनेशनल स्कूल के दूसरे वार्षिक समारोह में बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
रांची : मनीटोला, गौस नगर, डोरंडा स्थित किड्स जोन स्कूल और सासा इंटरनेशनल स्कूल संपूर्ण अध्ययन की एक इकाई में दूसरा वार्षिक समारोह का आयोजन वन भवन के पलाश सभागार में किया गया। किड्ज जोन स्कूल और सासा इंटरनेशनल स्कूल के दूसरे वार्षिक उत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डीआईजी (वायरलेस ) अश्वनी कुमार सिन्हा, जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शहदेव और स्कूल के निदेशक सज्जाद खान, प्रिंसिपल सबा परवीन और अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। मौके पर अश्वनी कुमार सिन्हा ने कहा कि यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर काम कर रही है। उन्होंने स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव विद्यालय का आईना होता है। इससे बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा का विकास होता है। साथ ही मौके पर उन्होंने स्कूल को इंडिया नेशनल अवार्ड मिलने पर स्कूल प्रबंधन को बधाई दिया।मौके पर जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शहदेव ने कहा या स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को एक अच्छा तालीम देने में लगातार काम कर रहा है। बच्चों के बच्चों के प्रस्तुति को देखकर स्कूल की खूब सराहना किया। साथ ही बच्चों के गार्जियन से बच्चों को लंच पर पौष्टिक आहार देने की बातें कहीं।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुत कर लोगों से अपनी हुनर का लोहा मनवाया। इस मौके पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस मौके पर वर्ष भर स्कूल में अलग-अलग प्रतियोगिता और परीक्षा परिणाम में सफल हुए छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया गया।।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के पूरा प्रबंधन,शिक्षकों, गार्जियंस आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
मंच का संचालन ऐंकर मेहर के द्वारा किया गया जहां बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे, सभी ने द्वितीय वार्षिक समारोह के आयोजन को बहुत सराहा।