logo

अखिल भारतीय पाराशर समाज का विशाल सामुहिक विवाह सम्मेलन आगामी 1 मई को बिजयनगर में होगा आयोजित।

सावर अखिल भारतीय पाराशर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 1 मई को बिजयनगर में होगा आयोजित।पाराशर समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर की बैठक का आयोजन नामदेव धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में वैवाहिक सम्मेलन कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें समाज के लोगो को विभिन्न जिम्मेदारीया दी गई। पाराशर समाज के मीडिया प्रमुख अशोक पाराशर देवली ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आयोजित बैठक में संरक्षक पद पर नहनु लाल पाराशर शिवाड़ व अध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश पाराशर सीकर को बनाया गया वही कोषाध्यक्ष पद पर संदीप पाठक बघेरा उपाध्यक्ष पद पर कमल कुमार पाराशर नैनवा महामंत्री अजय पाराशर राणोली को मनोनीत किया गया। वही अलग अलग लोगो को जिम्मेदारीया देकर, वैवाहिक सम्मेलन को एक मई को भव्य रूप से बिजयनगर में करने का निर्णय लिया।आगामी 1 मई को होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के लोगो से आह्वान किया गया है कि सफल बनाने में सभी अपना सहयोग प्रदान करावे व सम्मेलन को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी आगे आये।

0
2 views