logo

*अररिया जिला के झमटा गांव में आग ने बेघर किया 25 परिवार* - को दिनांक 16 जनवरी 2026 को अररिया के झमटा गांव में आग की चपेट में

*अररिया जिला के झमटा गांव में आग ने बेघर किया 25 परिवार* - दिनांक 16 जनवरी 2026 को अररिया के झमटा गांव में भीषण आग लगने से करीब 25 परिवार बेघर हो गए हैं। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि 20 से ज़्यादा घर पूरी तरह जल के बर्बाद हो गई, लाखों रुपए के साथ साथ लकड़ी और बर्तन भी जल कर राख में बदला । बेजुबान जानवरों की गई जान।
SBF अररिया टीम ने घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ितों से भी मुलाकात किया।
*ठंड के इस मौसम में बेघर होना क़यामत आने जैसा है। बहुत जल्द SBF के द्वारा कम्बल वितरण करके राहत पहुंचाने की कोशिश होगी।*
सर्वे अभियान की अध्यक्षता भाई मो इंतेज़ार ( को कनवीनर SBF बिहार ) ने किया एवं अररिया कनवीनर तौसीफ आलम वॉलंटियर्स मो सकलेन और सलमान मौजूद रहे।
रिपोर्ट,

मो इंतेज़ार आलम

66
1835 views